101+ Breakup Shayari In Hindi | लव ब्रेकअप शायरी हिंदी में
Breakup shayari for girlfriend & Boy friend
Read out the latest and painful collection of love Breakup shayari for girlfriend & Boy friend, after breakup shayari. If you are sad and cheated by someone after loving someone a a lot or you have separated from your relationship .
Don’t worry about that we will provide you a warmest and latest Breakup Shayari In Hindi With Image.
The purpose of my shayari is to make people realize when they love someone badly after sometime love goes over and then relationship brake up. This is the saddest feeling of our life when we cheated by someone, we can realize them by sending some painful words.
after breakup shayari – दिल की आवाज
क्यों दूर चले जाते हो दूर चले जाते हो
पास आओ ना,
क्यों हर पल मुझे सताते हो ,
मुझे बुलाओ ना ,
तड़प तो तेरे दिल में भी है जरूर
हाल-ए-दिल सुनाओ ना ,
माना कि कहने से कतराते हो तुम,
पर आज सब कह जाओ ना।
love breakup shayari – मैं हूं वो
पतंगे को जितनी है रोशनी से मोहब्बत ,वो रोशनी हूं मैं
सच्ची है जो जग से ,वह सोहबत हूं मैं
छूटे ना जो आसानी से, वो आदत हूं मैं,
मान जाओ कह दो मुझसे कि तेरी मोहब्बत हूं मैं।
breakup shayari in hindi – सुनो ना
दिल तुमसे कुछ कह रहा है, बेशुमार दर्द यह सह रहा है
इस मासूम दिल की तमन्ना तो देखो ,
तुमसे मिलने को बहक रहा है ,
ये दिल तेरी एक आवाज के इंतजार में है
बुलाओगे तो दौड़ कर आएगा,
क्यों कि दिल बस तेरे ख्याल में है।
breakup sad shayari – असर
प्यार का असर कुछ ऐसा होता है ,
दर्द हो तो दिल रोता है,
जरा सी खुशी मिले तो पल पल खुश होता है ,
लाख छुपाए ज़माने से तू,
मगर इसका एहसास तुमको भी होता है।
shayari breakup for girlfriend – तमन्ना
तमन्ना है मेरे दिल की कि तू मेरे पास हो ,
वो वक्त वो लम्हा सबसे खास हो ,
बाहों में बाहें और बस प्यार आसपास हो,
कुछ ना मांगू मैं खुदा से बस तू ही मेरे पास हो।
आशा करता हु After Brake up Shayari Hindi हो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले और निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताए आपको किसी लगी।